
सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी भाजपेय की जयंती
भारत माँ के सच्चे सपूत भारतरत्न पूर्वप्रधनमंत्री परमश्रद्धेय प अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती पर्व (सुशासन दिवस ) भारतीय जनता पार्टी आमला द्धारा मनाया गया । इस अवसरआमला विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे एव मण्डल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख एव बड़ी सख्या में कार्यकर्ताओं ने पर प.अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पहार अर्पित किए गए एव शासकीय अस्प्ताल आमला में मरीजों को फल ब्रेड बिस्किट्स वितरित की गई इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके कार्यकाल की उपलब्धियों एवं भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल बनने तक की यात्रा में अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान को याद किया गया
किसानों के साथ देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल संबोधन
25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आमला स्थित भवानी लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल संबोधन के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों व क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे एवम अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया इस वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न कृषक हितेषी योजनाओं एवं किसान बिल से संबंधित विषय पर अपने विचार रखें किसी संख्या में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान बंधुओं को यह आश्वस्त किया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण समर्थ के साथ किसान बंधुओं के साथ खड़ी है इस अवसर पर जैसी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 हजार करोड़ रुपये के पीएम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को 9 करोड़ किसान परिवारो को प्रत्यक्ष हस्तांतरण के लिए डिजिटल रूप ट्रांसफर किया सभागर में उपस्थित कृषक बंधुओं ने जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किया ।विधयाक डॉ योगेश पण्डाग्रे द्वारा कृषि बिल के प्रवधनो पर प्रकाश डाला।
इस कार्यकम विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख चिरोंजी पटेल यशवंत यादव यदुराज रघुवंशी अशोक नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले गणेश यादव हरि यादव संजय जैन राकेश धमोड़े लखन यादव
भोला वर्मा नंदु वागद्रे शिवपाल उबनारे हेमंत गुगनानी गोपेन्द्र सिंह शंकर गढेकर सतीश हरोड राजेश अमरोही लिखीराम साहू बसंत उडुकले मनोज विश्वकर्मा संजय राठौर ,दिनेश राठौर मुकेश राठौर राजेश चौकीकर गोपाल खतारे रामदास पावर जितेन्द्र बेले दिनेश बारस्कर रामपाल मोडक मोहन देवड़े कृष्णा भूमरकर लक्ष्मण चौकीकर अंनु यादव अनुराग डफने मोहमद सफी खान नितिन खातरकर निलेश राठोर प्रदीप राजपूत मनोज कश्यप रवि सेन ज्ञानप्रकाश अंकुर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।