बंद हो गई गोमुख की जलधारा पसरी गंदगी

मुलताई-पवित्र ताप्ती सरोवर का सबसे खूबसूरत पॉइंट गौमुख कहलाता है! जोकि ताप्ती कुंड गली से होते हुए मां ताप्ती के पुराने मंदिर के ठीक पीछे दिखाई देता है ,जो कि अपनी छवि के कारण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है! कभी इस गोमुख से गिरते हुए शीतल जलधारा से लोग अंजुर लेते रहे तथा यहां पर पूजा अर्चना भी की जाती रही है परंतु यह विगत कई दिनों से बंद पड़ी है! जबकि मात्र गोमुख की जलधारा भीषण गर्मी के माह मई और जून में ही ताप्ती जी का वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण बंद हो जाती थी बाद में पुनः प्रारंभ हो जाती थी जोकि भरपूर पानी सरोवर में रहने से कम से कम 8 माह निरंतर गिरती रहती थी परंतु देखरेख और सफाई के अभाव में यह गोमुख की शीतल जलधारा बंद पड़ी है इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है !इसके सामने बने गड्ढे में गंदगी फैली हुई है! जिससे इस धार्मिक स्थल का महत्व समाप्त होने की कगार पर है! प्रशासन को या धार्मिक संगठनों को इसकी ओर ध्यान देना चाहिए ! गौरतलब है कि गौमुख से गिरती शीतल जलधारा बहुत ही रमणीय और रौनक का कारण थी परंतु वर्तमान में बंद हो जाने से यहां की सारी रौनक बेनूर हो गई है प्रशासन को चाहिए की गर्मी में जब ताप्ती सरोवर का पानी नीचे चला जाता है जलस्तर घट जाता है तब इसे निकालकर इसमें लगी पाइपलाइन को बदलकर नई पाइपलाइन डालनी चाहिए और पहले की तरह इसे पुनः प्रारंभ करना चाहिए!

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129