
अतिक्रमणकारियों ने ले ली मेरी बच्ची की जान मृतक नाबालिग की मां ने कहा दोषियों पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला
आमला। सड़क हादसे का शिकार नाबालिग के परिजनों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है ताकि पुन इस तरह का कोई हादसा न हो सके। मृतक नागालिग की मां ने तो कलेक्टर के सामने सीधे तौर पर हादसे के लिए अतिक्रमणकारियों को दोषी ठहरा दिया। नाबालिग की मां ने कहा कि यदि नगर में सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा न किया जाता तो शायद यह हादसा ही नहीं होता तो दूसरी ओर उन्होंने तेज वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक नाबालिग की मां पूनम वशिष्ट ने बताया कि 27 नवंबर को तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मेरी 4 वर्षीय मासूम बच्ची सृष्टि वशिष्ट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है, जो मेरी मृत बच्ची के साथ अन्यायपूर्ण है। इस घटना में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाही की जाये और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हो, तभी मेरी करूण ममता को न्याय मिल जाएगा। नगर में तेज गति से वाहनों के चलने और अतिक्रमण के कारण यह हादसा हुआ। जिस टे्रक्टर-ट्रॉली से हादसा हुआ है उसके कागजात भी पूर्ण नहीं है। पीडि़ता पूनम वशिष्ट ने ज्ञापन में यह भी कहा कि मेरा एक पुत्र है जो मानसिक रूप से पूर्णत: असंतुलित है। जिस बच्ची की मौत हुई है, वह मानसिक व शरीरिक रूप से पूर्णत: स्वस्थ थी और उससे मुझे भविष्य को लेकर काफी उम्मीदे थी, पर दुर्भाग्यवश मेरी बच्ची हादसे का शिकार हो गई। पीडि़ता जिला कलेक्टर और जनपद सीईओ आमला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हादसे की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।