
आमला में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई गई कोरोना संक्रामक के चलते सावधानियां भी रखी गई
आमला में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई गई कोरोना संक्रामक के चलते सावधानियां भी रखी गई
उपनगरी बोड़खी स्थिति गुरुद्वारा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी आयोजन हुए जयंती अवसर पर सुबह सिख समुदाय ने प्रभात फेरी निकाली कीर्तन किए गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया गया उल्लेखनीय यह है कि यह प्रभात फेरी 24 नवंबर से निकाली जा रही थी जिसका सोमवार समापन हुआ गुरु नानक जयंती पर युवाओं ने लंगर का आयोजन किया सोमवार कार्तिक पूर्णिमा एवं सिख्खो के प्रथम गुरु गुरु नानक देव के जन्मदिन प्रकाश पर्व को श्रद्धा के साथ बस स्टैंड आमला में मनाया गया आमला के युवाओ ने लंगर का आयोजन किया