
भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ।
आमला। आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन जयकिशोर चौधरी , पूर्व निगम अध्यक्ष शिव चौबे, सुनील राठौर, अखिलेश खंडेलवाल, संपत मूंदड़ा उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी हैं , मोदी जी ने भारत को कर्ज मांगने वाले देश की श्रेणी से निकाल कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर करने का कार्य किया है, सभी कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग को गंभीरता से ले और अंतिम छोर के व्यक्ति तक भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें।
शिव चौबे ने भाजपा का इतिहास बताते हुए कहा कि भाजपा ने 2 सांसद से लेकर आज भारत में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने तक संघर्ष किया है ,आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ।
सुनील राठौर ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर संयम रखते हुए टिप्पणी करें और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से करें।
संपत मूंदड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच जाकर उनके सुख दुःख में शामिल होना चाहिए और जमीन स्तर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्वरूचिभोज में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जयकिशोर चौधरी, शिव चौबे, सुनील राठौर, अखिलेश खंडेलवाल, संपत मूंदड़ा, कमलेश सिंह, भोला खंडेलवाल, रामकिशोर देशमुख, नरेन्द्र गड़ेकर, भरत यादव, हरी यादव, गणेश यादव,
अशोक नागले, राजेश पंडोले, हेमंत गुगनानी, बसंत ओढुकले, राजेश चौकीकर, सतीष हरोडे, मनोज विश्वकर्मा, भानु चंदेलकर, ओमवती विश्वकर्मा, लखन यादव,राकेश धामोडे, शिवपाल उबनार, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, नीलेश राठौर, शोभा देशमुख, आरती पाटिल, दुर्गा साहू, सुरेखा वराठे, गीता वर्मा, शंकर गढेकर, शफ़ी खान,अनूप सोनोने, सदराम झरबडे, दिनेश बारस्कर,रामपाल मोढक,सुदर्शन पवार, अमूना यादव, मनोज दीवाने, रामदास पवार, राकेश मिश्रा, दुर्गाचरण पटेल,दिव्येश डोंगरे, विक्की चौकीकर, इकेश राठौर, दिलीप माथनकर, सहित समस्त भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता उपस्थित थे।