
कृषि मंत्री मप्र शासन कमल पटेल कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में आमला पहुंचे।
आमला। राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल आज भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सर्वप्रथम पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उद्घाटन सत्र में बैतूल हरदा हरसूद सांसद दुर्गादास उईके, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल, योगेन्द्र मंडलोई वरिष्ठ भाजपा नेता सिवनी, दर्शन सिंह चौधरी , हंसराय , देवी सिंह साखला, संतोष पारिख, कांति यादव, भोला खंडेलवाल, एवं द्वितीय सत्र में गिर्जाशंकर शर्मा पूर्व विधायक होशंगाबाद, डॉ अरुण जयसिंहपूरे,
उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अनुशासित और संस्कारवान होता है, जिसमें देश सेवा की भावना होती हैं, हम चुनाव जितने के लिए नहीं बल्कि सेवा करने का संकल्प लेकर राजनीति में आए है, सभी नवीन कार्यकर्ताओ के अंदर भी यही भावना होनी चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। 70 वर्षों बाद एक मजबूत नेतृत्व भारत को प्राप्त हुआ है।
योगेन्द्र मंडलोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षों से अलगाववाद झेल रहे कश्मीर को धारा 370 हटाकर भारत में विलय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, इसके साथ ही 500 वर्षों से प्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ किया, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलाई।
सांसद दुर्गादास उईके ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जनकल्याण की भावना से कार्य करें और पार्टी को मजबूत करने में योगदान दे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गादास उईके, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल, योगेन्द्र मंडलोई, कमलेश सिंह, रंजीत सिंह , मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, नरेंद्र गढ़ेकर,अशोक नागले, लोकेश कलभोर, राजेश पंडोले, हेमंत गुगनानी, संजय जैन, हरी यादव, गुणवंत सिंह चड्ढा, मनोज ओढूकले, जितेंद्र बेले, बसंत ओढुकले, राजेश चौकीकर, सतीष हरोडे, गणेश यादव, मनोज विश्वकर्मा, भानु चंदेलकर, ओमवती विश्वकर्मा, लखन यादव, भोला वर्मा, राकेश धामोडे, शिवपाल उबनार, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, नीलेश राठौर, शोभा देशमुख, आरती पाटिल, दुर्गा साहू, सुरेखा वराठे, गीता वर्मा, शंकर गढेकर, शफ़ी खान, पंकज ढोलेकर, नितिन अमरोही, यशवंत यादव अनूप सोनोने, सदराम झरबडे, दिनेश बारस्कर,रामपाल मोढक, गोपेन्द्र सिंह सहित समस्त भाजपा नगर मंडल आमला के कार्यकर्ता उपस्थित थे।