
टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आने से नाबालिग की मौत
आमला। नगर के डिपो लाइन के पास दोपहर तीन बजे के करीब ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक सात वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। घटना की जानकारी लगते पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक नाबालिग अपने पिता के साथ दो पहिया वाहन से अपने गांव हसलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक डिपो लाइन के पास नाबालिग वाहन से गिर गई। पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली नाबालिग के ऊपर से चला गया। घटना स्थल पर नाबालिग बालिका की मौत हो गई। घटना को देखकर प्रत्यक्षदर्शी हतप्रद रह गए। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।