
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को आमला में ।आपसी सहमति से निपटाए जाए मामले : कृष्णदास महार।
आमला (लक्ष्मण चौकीकर)। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 दिसंबर को आमला में किया जाएगा, जिसकी तैयारी के संदर्भ में न्यायधीशों एवं अधिवक्ताओं की एक बैठक न्यायालय सभागृह में रखी गई थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला न्यायधीश कृष्णदास महार ने कहा कि न्यायालय में आने वाले प्रकरणों में वकील आपसी सहमति से विवाद समाप्त करवाने की कोशिश करें तो इससे कटुता समाप्त होती हैं और न्याय का उद्देश्य पूरा हो जाता है।
इसी के साथ व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 सुश्री रीना पिपल्या ने आज आमला न्यायालय में पदभार ग्रहण किया। उन्हें शुभकामनाये देते हुए श्री महार ने कहा कि आमला न्यायालय में सभी पदों पर नियुक्ति हो गई है, अब जनता को शीघ्र और सुलभ न्याय मिल सकेगा।
व्यवहार न्यायधीश वर्ग -1 एन एस ताहेड़ ने राजीनामा योग्य प्रकरणों की सूची के संदर्भ में बताया कि सभी प्रकरणों में न्यायालय से सूचना – पत्र संबंधित पक्षकारों को भेज दिए गए है। उन्होंने अधिवक्ताओं और पक्षकारों को कोविड़ – 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में निपटायने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नवागत व्यवहार न्यायधीश वर्ग -2 सुश्री रीना पिपल्या ने कहा कि वरिष्ठ न्यायधीशों के मार्गदर्शन में श्रेष्ठ कार्य कर अधिकतम लोगो को न्याय मिल सके ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू, सचिव दिलीप सोनी, राजेन्द्र उपाध्याय, कल्पेश माथनकर, सुरेन्द्र खातरकर, रवि देशमुख, रानी शेख़, रमेश नागपुरे, अनिल पाठक ,शिवपाल उबनारे, हरिराम चौधरी, गुलाब दवंडे, हिरमन नागपुर,चौकीकर एवं अन्य उपस्थित थे।