
एस डी एम की स्थाई नियुक्ति के लिए अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
आमला।(लक्ष्मण चौकीकर)।। आज अधिवक्ता संघ द्वारा आमला तहसील में स्थाई रूप से एस डी एम एवं उपपंजीयक की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एस डी एम को सौंपा।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू , राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विगत दो माह पूर्व से एस डी एम की लिंक कोर्ट सप्ताह में एक दिन आमला तहसील में शुरू की गई है परन्तु कोर्ट से जुड़े अन्य कार्यों हेतु कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है जिससे हर छोटे बड़े कार्यों के लिए मुलताई जाना पड़ता हैं।व्यवहारिक रूप से देखे तो आज भी एस डी एम कोर्ट से संबधित मामलों के लिए पक्षकार एवं वकील मुलताई पर निर्भर है। इस विसंगति को दूर करते हुए स्थाई रूप से एस डी एम की नियुक्ति आमला तहसील में की जानी चाहिए, साथ ही उपपंजीयक कार्यालय की स्थापना भी की जानी चाहिए।
ज्ञात हो कि विगत 25 वर्षों से आमला तहसील में स्थाई रूप से एस डी एम की नियुक्ति की मांग लंबित हैं , काफी समय से अधिवक्ता संघ और विभिन्न सामाजिक संगठन इसकी मांग कर रहे हैं।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू, राजेन्द्र उपाध्याय, अनिल पाठक, ब्रजेश सोनी, शिवपाल उबनारे, कल्पेश माथनकर, यशपाल ठाकुर, के एल सोलंकी, के एस ठाकुर, दिनेश सोनी, के एल पाल, हीरामन नागपुर, सुरेन्द्र खातरकर, के एन चौ़कीकर, आर के देशमुख, एच आर चौधरी, सहित समस्त अधिवक्ता संघ के सदस्य उपस्थित थे।