
बैतूल में सांसद सेवा केन्द्र का होगा शुभारम्भ
भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल , सांसद दुर्गादास उइके और आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे , भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबाल शुक्ला के करकमलों से होगा पूजन और उदघाटन
संसदीय क्षेत्र क्र. 29 बैतूल-हरदा-हरसूद के आम लोगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अब बैतूल जिला मुख्यालय पर सांसद सेवा केन्द्र का शुक्रवार 06 नवम्बर 2020 को शुभारम्भ होने जा रहा है। यह कार्यालय शहीद दीपक चौक(सदर) पर जिला पंचायत अध्यक्ष के निवास के बाजू में स्थित है।
जहाँ प्रातः 11 बजे भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल , माननीय सांसद दुर्गादास (डी डी) उईके , आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे , भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला द्वारा पूजन कर विधिवत् कार्यालय का शुभारम्भ करेंगे ।
इस सांसद सेवा केन्द्र के बैतूल जिला मुख्यालय पर प्रारम्भ होने से प्रतिदिन आम लोगों की समस्याओं को सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक सांसद स्वयं सुनेंगें और उनका यथोचित समाधान करेंगे ।
वहीं आम लोगों के लिये इस कार्यालय में संपर्क साधने हेतु लेण्डलाईन नंबर 07141232600 भी उपलब्ध कराया गया है जो कि प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक आपके लिये सुलभ रहेगा ।