
शहर को मिली राहत कम हुए मरीज -नगरपालिका ने किया अस्पताल को सैनिटाइज
पिपरिया- शहर की जनता संक्रमण को लेकर सजक होने लगी है एकाएक बढ़ रहे मरीजो की संख्या में कमी आना शहर के लिए राहत भरी खबर मानी जा रही है। आज अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के अनुसार शहर में 2 कोरोना मरीजो के निकलने की पुष्टि की गई है उन्होंने बताया कि अभी तक एक्टिव केस 25 थे अब इनकी संख्या 27 हो गई है राहत भरी बात यह है कि मरीज शीघ्र ही स्वस्थ हो रहे है अब मरीजो का आंकड़ा भी कम हो गया है
कुछ समय पहले शहर में रोजाना 20-30 मरीज निकलना आम बात हो गई थी पर अब कुछ हद तक जनता इस संक्रमण के प्रति सचेत दिखने लगी है ।
शहर में संक्रमण इतना बढ़ गया था कि सरकारी अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक मरीजो का आंकड़ा कम होने का नाम नही ले रहा था राहत की खबर के साथ नगरपालिका अमला सरकारी अस्पताल पहुचा एवं पूरे अस्पताल को सैनितराइज
किया ।
आज एसडीएम नितिन टाले द्वारा बताया गया कि पिपरिया, बनखेड़ी, पचमढ़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर काबू पाया है ।
फिर भी हम सभी को जागरूक रहना है, घर पर रहे सुरक्षित रहे ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले ।