
खाद एवं मजदूरी के लिए निकाले 1 लाख 5 हजार गाड़ी से उड़ा ले गया चोर मंगलवारा थाने का मामला
पिपरिया। शहर में लूट चोरी हत्या बलात्कार जैसी वीभत्स घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है आये दिन ऐसी घटनाये शहर में होना आम बात हो गई है अभी कुछ समय पहले ग्राम पचुआ के किसान के साथ हुई चोरी की घटना को एक हप्ता भी नही हुआ फिर शहर में दूसरी चोरी की घटना हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ख़ैरिकला निवासी रमन पालीवाल केसीसी से 1 लाख 5 हजार रुपये खाद और मजदूरी के लिए निकाले बाद इसके बॉम्बे बूट हॉउस के पास कुछ समान खरीदने गाड़ी पर पैसों का थैला रख समान खरीदने पहुँचा वापस आकर देखा तो थैला गायब था फरियादी ने बताया कि बैंक से 1 लाख 5 हजार रुपये निकाले थे जो कि गाड़ी में रखे हुए थे इस मामले को लेकर मंगलवारा पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा दी है सीसी टीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है
गौरतलब हो कि प्रशासन के मुस्तेद होने के बाबजूद शहर में ऐसी घटनाएं निरन्तर बढ़ना सवालिया निशान पैदा करता है शहर में हुई एक हप्ते पहले की चोरी का भी खुलासा पुलिस ने अभी नही किया है इससे पहले हाईटेक कालोनी गोल्डन सिटी व सावरिया कालोनी में भी चोरी की घटनाएं सामने आई है जिनका राज अभी तक पुलिस खोल नही पाई है
साथ ही शहर में सीसी टीवी कैमरे न होना भी चोरों की राह आसान बना रहा है जिससे बेख़ौफ़ ये लोग चोरी की घटना एवं अन्य वारदातों को अंजाम देने से नही कतरा रहे है
पिपरिया से पंकज पाल की खास रिपोर्ट