
हाथरस की घटना के विरोध में भीम सेना ने किया पुतला दहन छीना झपटी में झुलसे उपनिरीक्षक एवं आरक्षक
आमला । हाथरस की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान भीम सेना पदाधिकारी द्वारा बस स्टैंड आमला में प्रधानमंत्री का पुतला जलाते समय पुलिस कर्मचारियों के साथ छीना झपटी के दौरान कार्यकर्ता द्वारा पुतले पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी ज़िसमें उप निरीक्षक अमित पवार और आरक्षक सुनील लाटा झुलस गए टी आई सुनील लाटा ने बताया की प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन की अनुमति नहीं ली थी पुतला जलाते समय उप निरीक्षक अमित पवार तथा आरक्षक सुनील राठौर झुलस गए पुलिस ने भीम सेना अरुण पंडोले पंकज अतुलकर सीमा अतुलकर दीपांशु पंडोले अंकित चौकीकर अलीम खान सहित 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है