
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर हुआ फरार SDOP ने घेराबंदी कर पकड़ा
पिपरिया। शहर में आये दिन दुर्घटना हो रही है आज पचमढ़ी रोड सिंधी कालोनी के सामने तीव्र गति से आती हुई कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से कार सहित फरार ho लिया। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ne Station रोड़ पुलिस सहित मंगलवारा थाना पुलिस के माध्यम से नाकाबन्दी कर दी। राइखेडी रोड पर पुलिस ने कार चालक को धर दबोचा। वही 100 dail के चालक चंद्रमोहन विश्वकर्मा एवं आरक्षक स्नेह साहू ने घायलो को सिविल अस्पताल पिपरिया पहुँचाया थाने से मिली जानकारी के अनुसार पचमढ़ी रोड सिंधी कालोनी के सामने कार क्र MP 04 CW 3512 ने सतवासा सेमरी हरचंद निवासी गेंदा लाल विश्वकर्मा को टक्कर मार दी। जिससे जिस से उसके पैर में चोट आई है। जिसे 100 dail की मदद से शासकीय अस्पताल इलाज हेतु पहुचा दिया गया है।साथ ही दुर्घटना कर भागे कार सवार को कार सहित घेराबंदी कर राइखेड़ी रोड से पकड़ लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।