
नही रहे शहर के प्रतिष्ठित डाक्टर भोपाल के चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांसे
पिपरिया। शहर में अनुभवी निष्ठावान जनसहयोगी डाक्टर एस सी साहू आज हमारे बीच नही रहे । शासकीय अस्पताल में पदस्थ डाक्टर मरीजो की सेवा करते करते अचानक वायरस की चपेट में आये उन्हें निमोनिया एवं आक्सीजन की समस्या बढ़ती जा रही थी जो कि पिछले 4 हफ़्तों से भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। BMO डाक्टर अरविंद अग्रवाल के अनुसार आज सुबह 5 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और सांसे रुक गई ।डाक्टर साहू की मौत की खबर ने सारे शहर को स्तंभित कर दिया है।