
मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने हाथरस में हुई घटना के आरोपियो को फांसी दिए जाने संबंध में ज्ञापन सौपा
पिपरिया। उत्तरप्रदेश के हाथरस के ग्राम धुलगढी में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ बलात्कार व शारीरिक अंगों को काटे जाने के उपरांत हुई म्रत्यु के दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाये जाने के संबंध में आज अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसील में ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से महामहिम से आग्रह किया गया कि देश की बेटी को दोपहर खेत मे काम करते समय ग्राम के ही दबंगो द्वारा पहले बलात्कार व शरीर के विभिन्न अंगों को काटा गया एवं शरीर की हड्डियां तोड़ दी जिसकी बजह से बिटिया की अलीगढ़ में मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से लड़ती हुई 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत की आगोस में चली गई। उक्त घटना से सम्पूर्ण समाज मे रोष व्याप्त है जिसकी सम्पूर्ण समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है।
जहाँ एक और देश की बिटियो की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते है वही दूसरी ओर देश की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है । अतः महामहिम से निवेदन है कि इस कृत्य के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं इस कृत्य का फ़ास्ट ट्रेक में मुकदमा चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जाए साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआबजा दिलाया जाए उपरोक्त अनुकंपा के लिये मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ हमेशा आपका आभारी रहेगा