
हाथरस काण्ड के आरोपियों को फांसी दिए जाने के संबंध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा
पिपरिया। उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए जघन्य काण्ड के आरोपियों को फांसी एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पिपरिया बाल्मीकि समाज ने तहसील पहुँच प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 14/09/2020 को उत्तरप्रदेश के हाथरस में देश की बिटिया का दोषियों द्वारा अपहरण के उसके साथ क्रूर व्यबहार कर अनेक शारीरिक यातनाये दी गई बिटिया का बलात्कार कर शरीर की कई हड्डियां तोड़ दी गई जवान भी काट दी गई
कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है। अतः हम सभी अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन आपसे निवेदन करते है कि हमारी बहन बिटिया को शीघ्र ही न्याय दिलाया जाए एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल फांसी दी जाए जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा कृत्य करने का सोच भी न सके।