
दिनांक 29/ 9/ 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर समस्त टेंट डीजे साउंड हलवाई घोड़ा बग्गी बैंड हड़ताल पर रहेंगे
🌾🌾🌾आवश्यक सूचना🌾🌾🌾
दिनांक 24 /9/2020 दिन गुरुवार को खानापुर रोड भवानी विवाह स्थल पर टेंट साउंड कैटरिंग हलवाई बैंड घोड़ा बग्गी चलित लाइटिंग समस्त व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 28 तारीख दिन सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर दिनांक 29/ 9/ 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर समस्त टेंट डीजे साउंड हलवाई घोड़ा बग्गी बैंड हड़ताल पर रहेंगे जब तक शासन द्वारा किसी भी समारोह में चाहे वह सामाजिक धार्मिक राजनीतिक प्रशासनिक हो 500 से 700 व्यक्तियों की अनुमति जब तक नहीं दी जाती।