हवाई पट्टी बोड़की सड़क मार्ग गड्ढे ही गड्ढे लोगो का निकलना हुआ दूभर,

हवाई पट्टी बोड़की सड़क मार्ग गड्ढे ही गड्ढे लोगो का निकलना हुआ दूभर, सांसद विधायक सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं विगत 4 माह की बारिश में मुख्य सड़क हवाई पट्टी बोर्ड की मार्ग गड्ढे ही गड्ढे नुमा होकर बारिश का पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है जिसमें वाहन पर बैठी हुई महिलाएं उछलकर गिर रही गौरतलब है कि पूर्व में एक इसी तरह मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे थे जहां एक महिला की गड्ढे के कारण मौत हो चुकी जो आमला की ही थी कहीं मौत का कारण यह गड्ढे ना बन जाए इस विषय में बोर्ड की निवासी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया की इस मार्ग पर पूर्व में पैचिंग का कार्य हुआ था जो पूर्व विधायक को ज्ञापन में धरना प्रदर्शन के बाद यह कार्य संभव हुआ था वर्तमान विधायक इस मार्ग से निकलते हैं उन्हें इस मार्ग की जरा सी भी भनक नहीं ज्ञात हो गए कि उक्त मार्ग एयर फोर्स मार्ग बताया जा रहा है जहां आज्ञा पत्र नई दिल्ली के माध्यम से पिचिंग कार्य संभव हुआ था वर्तमान में विधायक के कार्यकाल 2 वर्ष बीत चुके हैं किंतु शहर का विकास अधूरा सा नजर आ रहा है जहां बोर्ड की में बाजार चौक में नगरपालिका सीमा में 18 नंबर वार्ड सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय नहीं है वहीं शहर के मेन मार्केट में फाइबर युक्त शौचालय मूत्रालय नहीं बनाए गए हैं जहां आए दिन राहगीर यहां वहां जगह ताकते शहरवासियों ने विधायक से सार्वजनिक मूत्रालय बनाने की मांग बोड़की वासियों ने की है इस विषय में नेहरू राम ने बताया कि बाजार चौक में बोर्ड की में मंत्रालय की मांग 2 वर्ष से की जा रही है फिलहाल बोर की सड़क मार्ग एचडीएफसी बैंक के सामने इतना खराब है जिसे देखने से ऐसा लगता है प्रदेश सरकार बोनी हो गई वही भाजपा शासित विधायक का ध्यान वार्ड 17 वार्ड 14 वार्ड 18 16 वासी आकर्षित किया है

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129