
बैतूल जिले में फिर एक और मौत संक्रमित की संख्या 22 मरने वालों का आंकड़ा पहुँचा 38 पर
जिला बेतूल कोरोना से पाथाखेड़ा की 65 साल की महिला की मौत जिले में 22 नए पॉजिटिव मिले जिले से लगातार मौत हो रही है मंगलवार को पाथाखेड़ा की 65 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई जिले में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अगस्त तक केवल 14 लोग ने ही कोरोना से दम तोड़ा था इधर मंगलवार को जिले में 22 नए पॉजिटिव केस आए हैं अब तक कुल 15068 हो गए हैं इसमें रिकवरी रेट 71 प्रतिशत हो गया है इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिले के सातनेर में 30 साल युवक टिकारी बैतूल में 32 साल युवक भंवरा में 13 साल बालिका शाहपुर में 51 वर्षीय पुरुष 28 वर्षीय युद्ध महावीर वार्ड लिंक रोड बैतूल 40 वर्षीय पुरुष जावरा आठनेर 29 वर्षीय युवक पाथाखेड़ा सारणी 65 वर्षी महिला गजानन वार्ड सारणी 40 वर्ष पुरुष मठारदेव व्हाट सनी 17 साल की युवती शोभापुर कॉलोनी सारणी 55 वर्षीय पुरुष बैतूल 44 वर्षीय पुरुष बडोरा बैतूल बावीस वर्षीय युवक सहित अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है