
जिन हाथों से महिला को पीटा 4 साल बाद बाप बेटे ने मिलकर हाथ और गर्दन काट कर दी हत्या बनखेड़ी के फज्जु सलैया गाव का मामला 36 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पिपरिया। होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी थाना ग्राम फज्जू सलैया में पुरानी रंजिश को लेकर पिता पुत्र ने एक युवक की नृशंस हत्या कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की तो हत्या की परतें खुल गई शनिवार को पीसी के माध्यम से एसडीओपी शिवेंद्र जोशी ने बताया फज्जू सलैया निवासी देवी सिंह लोधी फसल की रखवाली के लिए 8 सितंबर की रात की खेत गया था। लेकिन सुबह टपरिया के सामने उसकी क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई। सुबह घर वापस नहीं पहुंचने पर कैलाश देवी सिंह का पुत्र पत्नी धनवती बाई खेत पर बने मकान पहुंचे और खून से लथपथ देवी सिंह को जमीन पर पड़ा देगा। बनखेड़ी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। वही एसपी संतोष गौर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने एसडीओपी के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए । पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक सुनील घावरी एसबीएस सेंगर आरक्षक हेमंत राजपूत संजय गिरी प्रकाश राजपूत उमेश डुडवे ने परिजनों के बयान लिए इसमें यह उजागर हुआ कि मृतक हत्यारों के बीच पुरानी रंजिश थी। मुखबिरी के आधार पर धीरे धीरे अंधे कत्ल का राज खुलता गया। एसडीओपी के अनुसार मृतक का सन 2016 में विवाद हुआ था। उसमें आरोपी की पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। एसडीओपी ने बताया इस नृशंस हत्या को गांव के ही दिनेश पिता मिट्ठू लाल लोधी 48 साल उसके दोनों बेटे प्रकाश और प्रदीप ने मिलकर कुल्हाड़ी और धारदार वके से देवी सिंह की हत्या को अंजाम दिया था। आरोपी ने पत्नी से मारपीट किए जाने की रंजिश में देवी सिंह का एक हाथ का पंजा कुल्हाड़ी से काट दिया वही बके से गर्दन पर सीने पर वार किए जिससे देवी सिंह की मौत हो गई। आरोपियों से हत्या में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी बका और कपड़े जप्त कर धारा 302 का अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।