
तेंदुए के हमले में शहीद वन कर्मी को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर वन मंत्री ने कियापुरस्कृत
11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया
पिपरिया।शुक्रवार को भोपाल में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया गया इस मौके पर वन्य प्राणियों के हमले में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए वन कर्मियों के परिवारों को मेडल और ₹100000 की राशि से वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सम्मानित किया। मटकुली गेम रेंज में पदस्थ स्थाई वनकर्मी पन्ना लाल मर्सकोले जो कि वन सुरक्षा में ड्यूटी के दौरान तेंदुए के हमले में शहीद हुए थे। आज शहीद की पत्नी शारदा बाई को वन मंत्री ने ₹100000 के चेक और राष्ट्रीय वन शहीद मेडल से सम्मानित किया।
वही मटकुली गेम रेंज के झिरिया वन कार्यालय में वन विभाग ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस का आयोजन किया।इस अवसर पर पूर्व में वन सुरक्षा में वन्य प्राणी के हमले में शहीद हुए कमल सिंह चौहान के परिवार का स्टाफ ने साल श्रीफल से सम्मान किया। मटकुली रेंज के रेंजर विलास डोंगरे ने शहीद की पत्नी क्षमा बाई और उनके दो पुत्रों का साल श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान वन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।