घर से लापता बालक 20 घंटे बाद पचमढ़ी रोड पर सुरक्षित मिला नगर रक्षा समिति ने पुलिस को सौपा

नगर रक्षा समिति सदस्यों के बीच चेक शर्ट में लापता बालक नाबालिग होने से चेहरा ब्लर किया गया

पिपरिया ।आनंद बाग निवासी 16 साल का बालक परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया परिजनों ने बालक की गुमशुदगी मंगलवारा थाने में दर्ज कराई वही सोशल मीडिया पर लापता बालक की फोटो वायरल कर परिजनों ने नागरिकों से मदद की गुहार लगाई।बुधवार दोपहर 12:00 बजे से बालक घर से निकला तो फिर घर वापस नहीं पहुंचा। वही सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद नगर रक्षा समिति स्टेशन रोड थाने के सदस्यों ने पुलिस के साथ मिलकर लापता युवक को खोजने का प्रयास किया।करीब 20 घंटे बाद पचमढ़ी रोड क्षेत्र में वह सड़क किनारे नजर आया तो नगर रक्षा समिति सदस्य अजय सराठे एवं समिति सदस्यों ने उस से पूछतांछ करने के बाद स्टेशन रोड पुलिस के सुपुर्द किया। आरक्षक रविश बोहरे ने बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर बालक को मंगलवारा थाने के सुपुर्द किया। हवलदार गणेश राय ने बताया कि बालक के बयान दर्ज कर उसे परिजनों के हवाले किया गया। स्टेशन रोड थाना पुलिस और नगर रक्षा समिति की सजग कार्यशैली की बदौलत एक ओर मामले में समय रहते सफलता मिली। नगर रक्षा समिति अधिकांश प्रकरणों में पुलिस के बेहतर सहयोगी के रूप में खड़ी नजर आती है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129