
8 गौवंस की मौत से शहर में हड़कंप जनता में आक्रोश पुलिस टीम ने संभाला मौर्चा
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
आमला । हंसलपुर बैतूल मार्ग मैं चल रही निराश्रित गाय की मौत हो गई ग्रामीणों से पूछताछ पता चला कि गाय को जहर देकर मारा गया है घटना की जानकारी नगर हड़कंप मच गया ग्रामीणों की भीड़ लग गई पशु चिकित्सालय डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची परीक्षण कर गाय के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मामला आमला नगर के हंसलपुर बैतूल मार्ग का है जिसमें 8से 10 गाय को जहर मार दिया गया है पुलिस द्वारा मामला कायम कर ग्रामीणों को समझाइश देकर भरोसा दिला दिल आया है अज्ञात लोगों ढूंढ कर उन पर कार्रवाई की जाएगी ग्रामीण जनता आक्रोश में है शासन द्वारा खोज कर कार्रवाई की जाएगी