
ग्रामीणों का आरोप सरकारी स्कूल में डम्प हो रही अवैध रेत प्रशासन को दी सूचना नहीं रुक रहा अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन
पिपरिया । एन जी टी के रोक और कानूनी रूप से रेत उत्खनन की रोक के बाद भी राजनीतिक और उच्चस्तरीय सरंक्षण के चलते रेत चोरी थमने का नाम नही ले रही। गांवों से ये ट्रालियां गुजरती हैं वहां के ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियो को ज्ञापन के माध्यम से भी सूचित किया है।परंतु ऊपरी दवाब के चलते स्थानीय प्रशासन कुछ भी कार्यवाही को अंजाम नही दे पा रहा है ।
ऐसा ही एक मामला आज ग्राम राइखेड़ी के ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर भेज मामले को प्रकाशित करने की गुहार लगाई है। जहा एक बंद पड़े शासकीय स्कूल में रात के समय रेत डंप करके सुबह वहा से रेत उठाकर ले जाते है। स्वालविस बात का है स्कूल में रेत डम्प करने की अनुमति किसने दी इसकी भी जांच होना चाहिए। नागरिको के अनुसार रात्रि में बेधड़क अवैध रेत ट्रॉलियों का परिवहन धड़ल्ले से जारी है लेकिन प्रशासन को यह दिखाई देती।