
मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर आफिस में किसानों का धरना
बैतूल । मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर आफिस में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया प्रभावित फसलों के पौधे जलाएं अतिवृष्टि व कीटो से फसलों को नुकसान किसान और मजदूर कांग्रेस के बैनर तले किसानों ने ₹40000 प्रति हेक्टर मांगा मुआवजा जिले में पहले कम बारिश के कारण कीट तथा पीला मोजैक रोग का प्रकोप हुआ फिर अतिवृष्टि से जड़ सडन लोग ने सोयाबीन की फसल को खराब कर दिया किसान अब फसलें मोड़ने लगी है किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं बोली अमदर नए गांव आमला गावो के किसानों की फसलें खराब हो गई है किसान व खेत मजदूर कांग्रेश प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड हेमंत पगारिया हेमंत वागदै के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं कलेक्टर मैं खराब फसलों पर लेकर धरना देते हुए आंदोलन किया