
बैतूल जिले में औसतन रोजाना निकल रहे है 20 संक्रमित मरीज
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
जिला बैतूल मैं मिले पॉजिटिव कोराना सावंगी निवासी 21 साल का युवक सदर निवासी 30 साल का युवक हमलापुर बैतूल 28 साल युवक टेलिफोन कॉलोनी निवासी 64 साल के पुरुष गंज निवासी 24 साल का युवक टिकारी निवासी 29 साल युवक दुर्गा चौक शाहपुर 50 साल पुरुष शाहपुर निवासी 12 साल बालक घोड़ाडोंगरी निवासी 55 साल पुरुष सिलोटा सहरा निवासी 63 साल महिला वा 42 साल की महिला भडूस सेहरा निवासी 50 साल पुरुष परतवाड़ा निवासी 33 साल की महिला अर्जुन नगर निवासी 97 साल के बुजुर्ग देशबंधु वार्ड निवासी 54 साल महिला कोठी बाजार निवासी 42 साल पुरुष सिविल लाइन निवासी 70 साल बुजुर्ग दुर्गा वार्ड निवासी 34 साल पुरुष रिपोर्ट पॉजिटिव आई है 6 दिन में 122 पॉजिटिव अगस्त माह में जिले में 686 पॉजिटिव केस थे सितंबर के 6 दिनों में 122 के सामने आ चुके हैं अगस्त के 31 दिनों में 237 पॉजिटिव आए थे सितंबर के केवल 6 दिनों में ही 122 केस मिले प्रतिदिन औसत 20 पाज़िटिव केस आए रहे है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आगे भी कोरोना केस में बढ़ोतरी होगी