
रविवार लॉक डाउन खत्म कलेक्टर ने दी जानकारी
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
बैतूल। रविवार होने वाले लाकडाउन को कलेक्टर ने समाप्त कर दिया है शुकवार को ज़ारी आदेशो में कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि कोरना महामारी को देखते हुए प्रति रविवार को लाकडाउन किया जाता था लेकिन अब रविवार को लाकडाउन नही लगेगा दुकान सचालक अपने प्रतिष्ठान खोल सकेगे अवाज़ाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा अनलॉक 4 में ज़ारी के अनुसार कलेक्टर दारा लाकडाउन खत्म करने का फैसला लिया है रविवार 6 सितंबर को जिले मैं लॉकडाउन नहीं रहेगा ।