
प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ हेतु कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग ने तहसीलदार आमला को सौपा ज्ञापन
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
कोरोना माहमारी के दौरान जहा सभी स्कूल बंद है इस समय देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। इसकी वजह से तमाम उद्योग धंधे ठप पड़े हैं। इसके चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। लॉकडाउन में उनकी अधिकांश अभिभावकों की आय प्रभावित हुई है ऐसी स्थिति में प्रायवेट स्कूलो की फीस माफ़ करने मुख़्यमंत्री के नाम तहसीलदार आमला को सौपा ज्ञापन।
इस मौके पर सभी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी आमला अध्यक्ष मनोज देशमुख जी, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश तायवाड़े जी , पूर्व नपा उपाध्यक्ष शाबीर शाह जी , जिला उपाध्यक्ष छन्नू बेले जी ,जिला महामंत्री गणेश ढोमने जी , जिला महामंत्री विमल बेले, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी, आईं टी सेल विधानसभा अध्यक्ष अनुभव गोहे, सेक्टर अध्यक्ष बंटी सोनी , पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंगलेश कामतकर ,लोकसभा अध्यक्ष विजय पारधी , वरिष्ठ नेता अकरम खान जी ,पूर्व सेवादल अध्यक्ष इसराइल शाह जी , वरिष्ठ नेता शेख रसीद जी , महिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा अतुलकर, आईटी सेल ब्लॉक अध्यक्ष नितिन गादरे , आईटी सेल ब्लॉक सचिव लंकेश मोरले, परवेज खान, छात्र संगठन अध्यक्ष मनीष नागले,दिव्यांश, युवा नेता सागर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पदाधिकारिओं सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे