
ग्राम अनहाई निवासी बुजुर्ग मरीज की नागपुर में ईलाज के दौरान हुई मृत्यु
बनखेड़ी- बनखेड़ी के ग्राम अन्हाई निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग की आज ईलाज के दौरान नागपुर मे मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग का ब्रेन ट्यूमर के लिए 20 अगस्त को परिजन नागपुर ले गए थे। तब से उनका नागपुर मे ही ईलाज चल रहा था।
ऑपरेशन के पूर्व कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी परंतु ऑपरेशन के पश्चात कोरोना टेस्ट पुनः किया गया, जिसमें उक्त रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी ।
उक्त पूरे मामले की जानकारी पिपरिया एसडीएम नितिन टाले द्वारा पुष्टि की गई ।