मुख्यमंत्री नाव में सवार हो पहुंचे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से ग्रसित लोगों का हाल-चाल जान की भोजन पानी की व्यवस्था

होशंगाबाद-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को होशंगाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
विकासखंड बाबई के सर्वाधिक प्रभावित ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री श्री चौहान आर्मी के जवानों के साथ नाव से पहुँचे।
लगभग आधे घंटे की दूरी नाव से तय कर गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों के हाल जाने।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वे किसी बात की चिंता न करें, उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामवासियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें भी वितरित कीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को अपने बीच पाकर महसूस की राहत
अतिवर्षा से तवा नदी के बैकवाटर से जलमग्न हुए ग्राम बालाभेंट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की।
ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि इतने दूरदराज क्षेत्र में जहाँ बाढ़ का पानी भरा पड़ा है, वहां भी आप हमारे हाल-चाल पूछने आये, यह हमारा सौभाग्य है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे गाँव में चाक-चौबंद इंतजामों के लिये प्रशासन अपेक्षित कार्यवाही करेगा। ग्रामीण चिंता न करें, हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री के आत्मीय व्यवहार से ग्रामीण भावुक हो उठे। मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि गाँव में किसी को कोई परेशानी न हो तथा ग्रामीणों को हरसंभव सहायता एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जाएँ। इस मौके पर विधायक होशंगाबाद डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी, कलेक्टर धनंजय सिंह सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129