मुस्लिम समाज के 30 युवा ने रक्तदान कर कर्बला के शहीदों को किया नमन

मोहर्रम पर बनखेडी मुस्लिम्स यूथ का सकारात्मक प्रयास

बनखेड़ी। ऑल युवा मुस्लिम कमेटी के नेतृत्व में शहीद-ए-करबला हजरत इमाम हुसैन साहब की याद में रविवार को मदरसा सलामिया में रक्तदान शिविर का आयोजित किया। जहां 30 युवाओ ने रक्तदान किया एवं 61 युवाओं ने रक्त समूह की जांच कराई। शिविर में एक रक्तदाता साहिल खान बी नेगिटिव रक्त समूह का मिला। जिसका रक्त गाडरवाड़ा निवासी 60 वर्षीय मुनब्बर खान के ऑपरेशन में काम आएगा। शिविर प्रारंभ होने के पूर्व हाफिज सद्दाम हुसैन ने नियाज-फातेहा की। रक्तकोष अधिकारी डॉ रविकांत शर्मा ने रक्तदान के बारे में जानकारी दी। डॉ शाहरुख खान ने बताया शिविर में ऑल युवा मुस्लिम कमेटी के नेतृत्व में फैजान-ए- मदीना कमेटी, ख़्वाजा कमेटी, ताजुल औलिया कमेटी, हैदरी कमेटी, युवा मुस्लिम कमेटी एवं हसनी हुसैनी कमेटी का सहयोग रहा। नदीम बेग मिर्जा, पेंटर अहफ़ाज खान, अब्दुल कादिर, डॉ शाकिर शाह का विशेष योगदान रहा। कमेटी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीएमओ डॉ जेएस परिहार, अंजुमन कमेटी सदर मोहम्मद सोहराब खान, हाजी मकबूल अहमद, जाकिर खान, हमीदबेग मिर्जा, उस्मान खान, कय्यूम खान, राजू मिर्जा, अब्दुल कादिर खान, मोहम्मद जावेद, तालिब खान, जावेद खान, गोला खान सहित अनेक युवा शामिल हुए।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129