
आठनेर नगर परिषद सीएमओ का निधन संक्रमण के चलते नागपुर में थे भर्ती
जिला बेतूल आठनेर नगर परिषद सीएमओ का निधन कोरोन पाज़िटिव आने के बाद नागपुर इलाज निज़ी नर्सिंग होम मैं उपचार चल रहा था नगर परिषद सीएमओ का नागपुर स्थित निजी अस्पताल नसिंग होम निधन हो गया नगर परिषद सीएमओ की 14 को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी जिसके बाद नागपुर निज़ी नर्सिंग होम मैं उनका उपचार चलता रहा वेंटिलेटर सपोर्ट थे शुक्रवार के दिन आठनेर नगर परिषद सीएमओ रमन बागड़े सीएमओ निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया की पूर्व सीएमओ भैसदेही निधन हो गया है आठनेर कोरोन संक्रमण से यह तीसरी मौत अध्यक्ष नगर परिषद सूरज राठौड एवं नगर के पार्षद गण एवं तहसीलदार थाना प्रभारी पत्रकार बंधु ने श्रद्धांजलि दी