नर्मदा खतरे के निशान से एक मीटर नीचे,चौबीस घंटे में 97मिमि बारिश,नदी नाले उफने, राइखेड़ी रपटे से आवागमन बंद,निचली बस्तियों में घुसा पानी

शकील नियाजी,पिपरिया
बारिश से महरुम तहसील एक हफ्ते से हो रही बारिश के चलते पानी पानी हो गई। पिछले चौबीस घंटे में 97मिमी से अधिक बारिश होने से नदी नाले उफान पर है वही सिंचाई डेमो को जल स्तर बढ़ गया है।

लगातार हो रही बारिश से जल स्तर बेहतर होता जा रहा है। पिछले साल से अभी 100 mm कम बारिश का आंकड़ा है लेकिन एक दो दिन की बारिश के बाद यह आंकड़ा लेवल पर पहुंच जाएगा। इस साल अब तक कुल बारिश 918.8 मिमी हो चुकी है पिछले साल यह आंकड़ा 1009 मिमी था। उधर नर्मदा नदी में पानी तेजी बढ़ रहा है। सांडिया चौकी प्रभारी प्रकश राजपूत के अनुसार शुक्रवार रात तक नर्मदा का जल स्तर 13 मीटर तक पहुंच गया है। खतरे का निशान14 मीटर पर है। बारिश तेज़ रही तो रात्रि पानी पुल तक पहुँच skta है जिसके चलते पिपरिया बरेली haiway आवागमन को रोकना पड़ सकता हैंफिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। मछवासा नदी भी सुबह से उफान पर रही जिसके चलते इतवारा बाजार राइखेड़ी नदी के रपटे से ऊपर पानी बहने लगा आवागमन प्रशासन ने बंद करवा दिया।

डोकरी खेड़ा 45,आमादेय डेम 60 फीसदी भरा

एरिकेशन एसके रामावत के अनुसार डोकरीखेड़ी डेम में पिछले चौबीस घंटे में करीबी 4 फीट पानी बढ़ा है। वर्तमान में डेम में 20 फीट पानी हो गया करीब 45 फीसदी पानी डेम में भर गया है डेम की कुल क्षमता 27 फीट है। सहायक आमादेय डेम करीब सवा आठ मीटर जल भराव क्षमता है यह 60 फीसदी भर चुका है किसानों के लिए संतोष जनक स्थिति है बारिश का सीजन निकलने के बाद पानी का भराव डेम में हुआ है।
देनवा ने नही रोका रास्ता, पुराना रपटा डूबा,नया पुल बना सार्थक
देनवा नदी पर नया पुल बनने से इस साल पर्यटकों का बारिश में देनवा नदी ने रास्ता नही रोका आवागमान जारी रहा। पुराने देनवा रपटे से करीब 2 मीटर ऊपर देनवा नदी बहने से तटीय किनारे के लोगों को परेशान होना पड़ा। घरो में पानी घुसने से गृहस्थी को नुकसान हुआ। शहरी क्षेत्र में भी निचले इलाकों के नागरिकों के घरो में जल भराव हो गया। ड्रेनेज सिस्टम कही भी दुरस्त नही है जरा बारिश होते ही जगह गहम अस्थाई तलाब बन जाते है कीचड़ के बीच से ही लोगों को आवागमन करने की मजबूरी बनी रहती है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129