
बैतूल जिले में फिर मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज
ज़िला बैतूल। ज़िले में कोरोना मरीज़ो संक्रमण में लगातार बढोतरी हो रही है गुरुवार को भी 10 नऐ पाज़िटिव मामले सामने आए है अगस्त महा के 26 दिनों मैं 351 केस ज़िले में आ चुके है ज़िले में अगस्त महा में औसतन प्रतिदिन 14 केस मिल रहे हैं जुलाई महा तक जिले में 237 केस सामने आए थे स्वास्थ्य विभाग सितंबर माह में भी कोरोना पेशेंट बढ़ने की संभावना जता रहे हैं गुरुवार को जिले में 10 नए पॉजिटिव केस आए हैं इसमें रामनगर के एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव आए हैं वही 25 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे अब तक 386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिले मैं एक्टिव की संख्या 191 रह गई है सीएमएचओ डॉ प्रदीप धाकड़ ने बताया पटेल वार्ड मुलताई में 40 साल के युवक प्रभात पट्टन के मासौद में 44 वर्ष की महिला 20 साल की युवती चिचोली में 59 साल के बुजुर्ग गर्ग कॉलोनी रामनगर निवासी 24 साल का युवक 22 साल का युवक 7 साल की बालिका तथा 42 साल की महिला बडोरा निवासी 16 वर्ष की युवति तथा पचामा गांव के 26 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एसडीएम राजीव पांडे ने बताया जिला बैतूल अब तक कोरो ना संक्रामक बढ़ते हुए नजर आ रहा है प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते हुए नजर आती है।