
बैंक कॉलोनी बारिश में बनी तालाब, सैकड़ों घरों में पहुचा पानी, नाले पर कर लिया अतिक्रमण
पिपरिया। तहसील मुख्यालय से चंद मीटर दूर पर बसी अव्यवस्थित वीजनवाड़ा बैंक कॉलोनी बारिश में तालाब बन गई घरों में पानी प्रवेश कर गया। दो दिन मैं हुई 197 मिलीमीटर बारिश से घरों में पानी घुसने से परिवार रात भर सो नहीं सके। लगातार प्रशासन को फोन लगाते रहे।
शनिवार को तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैंक कॉलोनी का दौरा किया। कॉलोनी में ना तो ड्रेनेज सिस्टम अवस्थित है न ही कॉलोनी की बसाहट में नियमों का पालन किया गया है। बनवारी रोड पर सरकारी मुख्य बड़े नाले पर बेजा अतिक्रमण सामने आया जिसके चलते बारिश एवं दैनिक निस्तार के पानी की दिशा ही बदल गई। यह पानी सैलाब बनकर बारिश के दौरान घरों में घुस जाता है। जहरीले कीट सांप घरों के आस-पास रहते हैं जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। इसके अलावा जलभराव की वजह से प्लाटों में दलदल कीचड़ गंदगी की भरमार है। यहां सरकार का स्वच्छता अभियान दम तोड़ता दिखता है।यहां के निवासियों सहित महिला पटवारी का कहना है नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। कॉलोनी काटने वाले ने मोटी रकम लेकर लोगों को परेशानियों के बीच जीवन जीने को मजबूर कर दिया। तहसीलदार राजेश बोरासी में नाले पर हुए अतिक्रमण को तत्काल तोड़ने निर्देशित किया वही कॉलोनी के बीच खाली प्लाट में जमा पानी की निकासी के लिए पक्का नाला कॉलोनाइजर को 2 दिन के अंदर तैयार करने कहा। तहसीलदार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवानी मिश्रा को अतिक्रमण कर्ताओं को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने बदहाल ड्रेनेज सिस्टम और अतिक्रमण पर सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अतिक्रमण कर्ताओं को जमकर फटकार लगाई जल्द अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी से सरकारी नाले पर हुए अतिक्रमण को तोड़ने और जुर्माना वसूल करने निर्देश दिए। गौरतलब हो कि हर बारिश में बैंक कॉलोनी पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से अस्थाई तालाब बन जाती है ।लोग परेशान होते हैं बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। देखना होगा नियमों को ताक में रखकर कॉलोनाइजर के खिलाफ आने वाले दिनों में शासन क्या कार्यवाही करता है।कालोनीवासी समय-समय पर ज्ञापन के जरिये समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा चुके है। कार्यवाही के दौरान आरआई केएल बोरासी ने मौका निरीक्षण पंचनामा तैयार किया।