
पुरैना बिजली सब स्टेशन जलमग्न,खतरे के बीच कर्मचारी कर रहे काम
पिपरिया। दो दिन की लगातार बारिश में बनखेडी ब्लॉक का पुरैना बिजली सब स्टेशन जलमग्न हो गया है। खतरों के बीच जान जोखिम मर डालकर लाइन मेन ड्यूटी करने मजबूर। लंबे समय से यह सब स्टेशन विसंगतियों से जूझ रहा है। यहां संविदा कर्मी तैनात है जो खुलकर सब स्टेशन की खामियों पर बोलने से कतराते है। लेकिन पानी मे डूबा यह सब स्टेशन बिजली बिभाग की घोर लापरवाही को दर्शा रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ पदाधिकारी नीतिराज पटेल का खनस है सब स्टेशन की फेंसिंग तक आज तक नही हुई जबकि विभाग को पूर्व में संघ अवगत करा चुके है। पानी मे बिजली उपकरण डूबे है कर्मचारी जान जोखिम में डालकर यहां काम करते है। किसानों का कहना हसि जब से सब स्टेशन बना है कोई मेंटेनेंस तक नही हुआ है। मेंटेनेंस
आज पुरैना सब स्टेशन की स्थिति यह है कि अंदर पानी भरा हुआ है , घास उगी हुई है । कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना यहां पर हो सकती है । जनप्रतिनिधि प्रशाशनिक अधिकारी इस बड़ी लापरवाही पर प्रार्थमिकता से ध्यान दे ताकि किसी अनहोनी से पूर्व सब स्टेशन सुरक्षित हो पर्याप्त सुधार हो सके।