
नदी में मिला गुम हम्माल भूरा का शव,नदी में डूबने से बताई जा रही मौत
पिपरिया। राइखेड़ी निवासी पप्पू उर्फ भूरा अहिरवार का शव शनिवार को हथवास इलाके से निकली पासा नदी से पुलिस ने बरामद किया है। स्टेशन रोड टीआई उमेद सिंह राजपूत ने बताया हम्माल भूरा शुक्रवार को दोस्त राजेन्द्र के साथ कृषि मंडी गया था। रात्रि में घर वापसी के दौरान राइखेड़ी रपटे पर बाढ़ का पानी आने से वह पिपरिया में रुक गया था। टीआई के मुताबिक भूरा नशे की हालत में था सम्भावना है वह नदी में गिर गया हो जिस कारण उसकी मौत होना सम्भावित है। आरक्षक रवीश बोहरे के अनुसार मृतक हथवास मंडी 16 नंबर शेड पर हम्माली का कार्य करता था। कल रात्रि से वह घर नहीं पहुंचा था। मृतक की माँ ने गुमसुदगी दर्ज कराई थी। जिसका शव गुर्जर वेयरहाउस से 2 से ढाई किलो मीटर दूर पासा नदी में मिला है।
रात्रि में अत्यधिक शराब का सेवन कर लेने एवं नशे की हालत में पानी में बह जाने से इसकी मृत्यु होना सम्भावित है। शव की बरामदगी मंगलवारा थाना क्षेत्र में होने से मार्ग कायम कर विवेचनामे पुलिस ने केस को लिया है।