पचमढी संडे को अनलॉक,बुधवार को रहेगी लॉक डाउन, बदला शेड्यूल, डेली ब्लास्ट की खबर का असर

पिपरिया/पचमढी
हिल स्टेशन पचमढी में रविवार लॉक डाउन का शेड्यूल गुरुवार को हुई प्रशासनिक बैठक के बाद बदल गया। पचमढी अब रविवार को खुली रहेगी वही बुधवार को लॉक डाउन रहेगी। डेली ब्लास्ट ने पिछले दिनों पचमढी बुधवार लॉक डाउन रखे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर साशन का ध्यान दिलाया था। पचमढी का रोजगार पूरी तरह पर्यटको से ही चलता है। होटल,टैक्सी,मार्किट व्यवसाय ठप्प होने से बेरोजगारी की समस्या दिन व दिन बढ़ रही है। अनेक परिवार ऐसे है इनके घर के चूल्हे पर्यटको से मिले मेहनताने से रौशन होते है। अनलॉक 2 के अंतर्गत पचमढ़ी में शासन व्दारा रविवार को लॉक डाउन किया जा रहा था, इसमें बदलाव की मांग पूर्व में पचमढ़ी के समस्त जनप्रतिनिधियों , होटल, टेक्सी,रेस्टोरेंट व पर्यटन से जुड़े लोगों ने शासन के प्रतिनिधिनियो के समक्ष रख चुके थे। डेली ब्लास्ट ने पचमढी को रोजगार की दृष्टि से रविवार की जगह बुधवार को बन्द किये जाने की खबर को प्रमुखता से फ़्लैश किया था। गुरुवार को बिधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अधिकारियों की रेस्ट हाउस में बैठक लेकर पचमढी लाक डाउन शेड्यूल परिवर्तित किये जाने के सभी पहलुओं पर चर्चा की। एसड़ीएम नितिन टाले ने बताया बैठक में निर्णय लिया गया है कि पचमढी में रोजगार सम्बन्धी परेशानी को देखते हुए रविवार को अनलॉक रहेगा वही बुधवार को पचमढी लॉक डाउन रहेगी। गौर तलब हो कि कोरोना की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित है शनिवार,रविवार को ही पर्यटक पचमढी पहुचते है लेकिन रविवार लॉक डाउन होने से पर्यटक नही पहुच पाते थे होटल,टेक्सी,गाइड्स, दुकानदारो को रोजगार नही मिल पा रहा था। अब लॉक डाउन का शेड्यूल बदल गया है बुधवार को पचमढी टोटल लॉक डाउन रहेगी रविवार को अनलॉक रहेगी। शनिवार और रविवार ( वीक एन्ड ) पर यहां लोगो को रोजगार मिलता है 90 प्रतिशत रोजगार इन दो दिन में ही होता है। बैठक में तहसीलदार राजेश बोरासी, बीएमओ ak अग्रवाल आदि मौजूद रहे। जनहितैषी निर्णय का पचमढी के व्यवसायियों ने स्वागत किया है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129