
कांग्रेस ने गांधी चौक पर किया ध्वजारोहण, शहीदों को दी पुष्पांजलि, टीआई को पुरस्कृत होने पर किया सम्मानित
“पिपरिया/पचमढी
मंडलम कांग्रेस कमेटी पचमढ़ी ने गांधी चौक पर स्वतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया। सरिता सल्लाम पार्षद ने बतौर मुख्य अतिथि दयाराम “चौधरी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया। देश के नाम अनाम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर हाल ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा के लिए चयनित पचमढ़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि पचमढ़ी थाना प्रभारी श्री कुमरे द्वारा लगभग 10 मामलों की विवेचना की गई थी, जिसमें सभी को उम्र कैद की सजा एवं एक मामले में कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी इसी आधार पर श्री कुमरे का नाम वर्ष 2020 के यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन अवार्ड के लिए चयनित हुआ है। मंडलम काग्रेस कमेटी अध्यक्ष नफीस खान ने कमेटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री कुमरे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। !इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद अनीस खान छावनी परिषद उपाध्यक्ष पंकज जयसवाल पार्षद गोपाल दास काबरा हुजैफा बोहरा श्रीमती लक्ष्मी राय प्रशांत सिहोते महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती शुक्ला यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अली सेवादल अध्यक्ष शोभराज श्रीवास आईटी सेल के सादिक खान नितिन कनौजिया शैंकी जयसवाल असरार अहमद यूनुस अंसारी गिरधर राठी दीप नारायण साहू सोमनाथ गुप्ता मोहम्मद इरफान जुगराज अलकेश जैन राहिला खान एवं सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत मे मिष्ठान वितरित किया गया।