
सहलवाड़ा मार्ग बना दलदल 2000 ग्रामीणों का आवागमन बाधित,सड़क निर्माण अधूरा वैकल्पिक मार्ग की ग्रामीणो ने की मांग
पिपरिया। हल्की बारिश के बीच ब्लाक के गांव सहलवाड़ा मार्ग दलदल बन चुका है पक्का सड़क मार्ग स्वीकृत है लेकिन निर्माणाधीन है जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सरपंच दशरथ सिंह ग्रामीण किसान करण सिंह राजपूत ग्राम पंचायत जनपद पंचायत को वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए दो बार लिखित ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया है ग्रामीणों ने बताया आजादी के 70 साल बाद भी करीब 2000 लोग पक्की सड़क मार्ग की सुविधा से महरूम है। सहल वाड़ा के बीच अधूरे पुलिया निर्माण के पास का मार्ग कीचड़ दलदल में तब्दील हो चुका है।आए दिन ग्रामीण किसान छात्र दलदल में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। खेती किसानी के लिए ट्रैक्टरों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। आपात स्थिति में और बुरा हाल होता है। गांव के छात्र-छात्राएं आसानी से ट्यूशन प्रशिक्षण के लिए शहर तक नहीं पहुंच पाते हैं। खाद बीज लेकर खेतों तक पहुंचना दुर्गम रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि स्वीकृत रोड निर्माण की अधूरी पुलिया का निर्माण कराया जाए वही बारिश की वजह से निर्माण कार्य नहीं होने के कारण कुछ वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था वाहनों के आवागमन के लिए कराई जाए। ताकि हजारों लोगों का आवागमन सुगम हो सके।