
अमृत सेवा समिति ने फुरफुरी नगर के बच्चो के साथ मनाई जन्माष्टमी
: देश भर में जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया वही पिपरिया में भी अमृत सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बिजनवाड़ा ग्राम के फुरफुरी नगर बस्ती की झुग्गियों में रहने वाले बच्चो के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाया। समिति सदस्यों ने श्रीकृष्ण के छाया चित्र का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरित किया एवं भजन कीर्तन किया । इस मौके पर पंडित कटारे समेत समिति के सुखदेव कालोटी, बलराम दहिया, वीरेंद्र ठाकुर, बेनी प्रजापति, सुनील प्रजापति, अमरनाथ प्रजापति हर्षित शर्मा मौजूद रहे।