
सभी पात्र हितग्राहियो को राशन वितरण सुनिश्चित कराएं – कलेक्टर श्री सिंह
कलेक्टर श्री सिंह ने कि पीडीएस अंतर्गत हितग्राहियों को राशन वितरण स्थिति की समीक्षा
होशंगाबाद-कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत हितग्राहियो को वितरित होने वाली राशन सामग्री की स्थिति की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपायुक्त सहकारिता, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रतिमाह वितरित होने वाले खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत निशुल्क खाद्यान्न का वितरण 10 अगस्त के पूर्व अवकाश के दिनो में भी उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को वितरण कराया जाना सुनिश्चित कराएं।
राशन वितरण प्रतिशत कम रहने की दशा में संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रतिदिन राशन वितरण की प्रगति की समीक्षा की जा रही है एवं संबंधित अधिकारियों को राशन वितरण कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।