
छिर्रई हत्याकांड के आरोपी तक पहुची पुलिस आज हो सकती है गिरफ्तारी
पिपरिया।स्टेशन रोड थाना क्षेत्र आदिवासी अंचल मटकुली से जुड़े ग्राम छिरई में मामूली विवाद के दौरान एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या कर कर फरार हुए आरोपी की मंगलवार रात पुलिस ने घेराबंदी करदी है।जंगल इलाके में पुलिस टीम डेरा डाले है। एसआई रमेश नागले, आरक्षक रवीश बोहरे, शुभम दुबे, राजकुमार धाकड़, चालक संजय शेरके सहित पुलिस कर्मी दबिश में जुटे है। नागले ने बताया कि आरोपी ग्यारशी यादव ने पड़ोसी नन्हे लाल की कुल्हाड़ी से हत्या करदी थी। खबर लगते ही स्टेशन रोड पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। बुुधवार को गिरफतारी हो जायेगी।