
25 घंटे बाद झील से बरामद हुआ एक शव, भोपाल के गोताखोर डायवर्स रेस्क्यू में जुटे
पिपरिया। हिल स्टेशन पचमढ़ी चंपक झील में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नाव पलटने से डूब गए 2 युवाओं के शव की तलाश जारी है सोमवार शाम भोपाल से आए daivers रेस्क्यू दलने शाम करीब 5:15 बजे झील में डूबे सुमित श्रीवास का शव झील से बाहर निकालने में सफलता अर्जित की है। टीआई प्रवीण कुमार ने बताया झील में डूबे दूसरे युवक विकास यादव की तलाश की जा रही है। उधर झील से शव बरामद होते ही मृतक के परिजन बिलख उठे वही पचमढ़ी वासी भी इस हादसे को लेकर गमगीन नजर आए।