
लंबित मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिया।
पिपरिया । भारतीय मजदूर संघ एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की तहसील एवं विकासखण्ड इकाई ने आज अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को प्रदर्शन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में पूरी तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया।
ज्ञापन मे सभी विभागों के कर्मचारियों की लंबित मांगों के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया।
जिसमें मुख्य रूप से अनुकम्पा नियुक्ति में सरलीकरण कर विधवा बहु के स्थान पर विधवा शब्द विलोपित करने,पुरानी पेंशन की बहाली करने,निजीकरण व ठेके प्रणाली बन्द करने,कर्मचारियों एवं श्रमिको की वेतन विसंगति दूर करने सहित 70 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एस डी एम कार्यालय में दिया गया । ज्ञापन देने वालो में जिला प्रतिनिधि वीरेंद्र बहादुर सिंह,ब्लाक अध्यक्ष गोपाल साहू,कोषाध्यक्ष प्रदीप बेलवंशी,मयूर वर्मा एवं विभागीय समन्वयक समिति से मधु तिवारी,राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।