
पिपरिया में कोरोना ने अपने पैर फैलाये शहर वासियों को पुर्व एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी याद आये
पिपरिया- पिपरिया शहर में कोरोना पेशेंट मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है इस वायरस का पहला संक्रमित केस की शुरुआत सरदार वार्ड के युवक और उसके परिजनो से हुई इस मामले के बाद कपडा व्यापारी फिर ज्वेलर्स व्यापारी यह सिलसिला बढता ही जा रहा है शनिवार के दिन शहर दो दिन के लिए लॉकडाऊन की स्थिति में था।
सभी लोग अपने अपने घरों में लॉकडाऊन थे तभी सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई कि पिपरिया के पचमढी रोड निवासी व्यापारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जैसे तैसे चर्चाओं का बाजार ठंडा पड़ रहा था वैसे ही सोशल मीडिया पर फिर खबर आई कि शहर के 3 और नये पाजिटिव मरीज मिले हैं इस खबर ने लोगों के दिलों दिमाग में घर बनाते हुए उनको अंदर तक झकझोर कर रख दिया।
वही कुछ शहर के लोगों को पुर्व एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के कार्य करने का तरीका और बीमारी की रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की याद ताजा हो गई वह जब तक पिपरिया में रहे मजाल है कि कोरोना ने दस्तक दी हो संपूर्ण देश में लॉकडाउन के दौरान एक और जहां होशंगाबाद जिले के इटारसी होशंगाबाद मैं कोरोना पेशेंट थे लेकिन पिपरिया बनखेड़ी इस बीमारी से अछूता बना हुआ था।
उनका तबादला भोपाल होते ही नये एसडीएम नितिन टाले ने शहर का मोर्चा संभाला लेकिन यह अज़ीब विडंबना है कि जैसे ही एसडीएम टाले ने प्रभार लिया उसके अगले दिन से ही कोरोना पाजिटिव पेसेंट सामने आया अब आलम यह है कि सूत्रों के आधार पर पिपरिया में अभी तक 14 और बनखेड़ी में 4 कोरोना एक्टिव केस सामने आ चुके हैं।
शहर में जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं वहां के एरियों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर मरीजों के मकानों को सील कर पेशेंट और उसके परिजनों को कोरोनटीन सेंटर भेजा गया है ।
राजस्व विभाग अनुविभागीय अधिकारी टाले भी इस गंभीर बीमारी से शहर व लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भरसक प्रयास कर बीमारी की रोकथाम के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने दे रहे हैं।
पर सबसे बडा सवाल लोगों से चर्चा में पता चला कि जब से कोरोना पेसेंट मिले हैं तब से शहर के साथ वार्डों मे ना दवा का छिड़काव किया ना ही उन मौहल्लों को सैनिटाइज किया गया ।
वही अगर कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से जो नियम निर्देश जारी किए गए हैं उन आदेशों का पालन भी 50% शहर में देखने को मिल रहा है जिसमे शहर के कुछ बैंक, संस्थाओं, ऑफिसो, दुकानों में इस वायरस को लेकर लापरवाहियों का आलम अलग देखने को मिल रहा है लोग इसे हल्के में ले रहे हैं ।
वही संक्रमित कारोबारी पहले ही कोरोनटाईन हो जाते शुरुआती लक्षणों में एहतियात बरतते तो आज यह कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा कुछ कम होता ।
लोग भी इस वायरस से जागरुक बन जागरुकता का परिचय दे डरे बिल्कुल नही बल्कि सरकारी नियम निर्देशों का पालन कर इस बीमारी का डटकर सामना करें ।