
बनखेड़ी में बढे कोरोना मरीज एक ही परिवार के चार पॉजिटिव
बनखेड़ी में बढे कोरोना मरीज एक ही परिवार के चार पॉजिटि
पिपरिया।कोविड-19 महामारी की चपेट में पिपरिया विधानसभा तेजी से आगे बढ़ रहा है। बनखेड़ी के गांव डंगरहाई में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 तक पहुंच गया है। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया बनखेड़ी के डगरहाई गांव में एक ही परिवार के कोरोना संक्रमित का आंकड़ा एक से बढ़कर 4 हो गया है। परिवार में बाहर से कुछ रिश्तेदार आए थे उनसे परिवार के संक्रमित होने की बात बताई जा रही है। अभी संक्रमण एक ही परिवार तक सीमित है। यह आगे ना बढ़े उसके लिए प्रशासन को एहतियात बरतना होगा नहीं तो खतरा और बढ़ेगा। मालूम हो कि पिपरिया मैं अब तक 11 संक्रमित मरीजो का आंकड़ा पहुच गया है। बनखेडी बीएमओ जे एस परिहार ने मेडिकल टीम के साथ डंगरहाई पहुच कोरोना संक्रमित परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरोना के तय मानकों से अवगत कराते हुए संक्रमण से बचे लोगो को एहतियात बरतने और होम क्वारन्टीन रहने के निर्देश दिए।