
व्यवसायी की पत्नी और माँ भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा खतरा दो परिवार में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव
नगर में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है सोमवार एक ही परिवार की दो महिला कोरोना पॉजिटिव निकले है।इसके पहले चार पॉजिटिव चिन्हित हो चुके है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रविवार को रेडीमेड व्यवसाई युवक के कोरोना पॉजिटिव चिन्हित होने के बाद परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। सोमवार शाम संक्रमित व्यवसाई की पत्नी 30 साल एवं मां लगभग 61 वर्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। प्रशासनिक अमले ने जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्णय लिए। एसडीएम नितिन टाले एसडीओपी शिवेंदु जोशी तहसीलदार राजेश बोरासी नायब तहसीलदार नवल कटारे सहित स्टेशन रोड मंगलवारा थाने की पुलिस ने कंटेंनमेंट एरिया का भ्रमण कर नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने मास्क लगाने और हाथों को सैनिटाइज करने की हिदायत दी।स्टेशन रोड क्षेत्र को आसपास कंटेनमेंट करना शुरू कर दिया है। सरदार वार्ड निवासी एक परिवार में तीन कोरोना संक्रमित हैं।वहीं स्टेशन रोड क्षेत्र में रेडीमेड व्यवसाई के परिवार में भी सोमवार शाम तक तीन और कोरोना मरीज चिन्हित हो गए हैं। आधा दर्जन को रोना पॉजिटिव मरीज होने से नागरिकों में डर बढ़ गया है लेकिन बाजार में लगातार लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं। जिस तेजी संख्या बढ़ रही है प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी परिवारों का मेडिकल परीक्षण कराना चाहिए। ताकि संक्रमण स्प्रेड पर अंकुश लगाया जा सके। डेली ब्लास्ट नागरिकों से अपेक्षा करता है कि वह स्वयं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए फेस मास्क कवर करके ही अति आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकले। अधिकांश समय होम को क्वारन्टीन रहे ताकि जानलेवा संक्रमण से शहर मोहल्ला महफूज रह सके।