
बेरशेबा के 97 में से 62 छात्र रहे प्रथम,33 द्वतीय,शत प्रतिशत रहा 10वी का परिणाम
पिपरिया नगर और जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में लगातार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले बेरशेबा इंटरनेशनल स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम इस साल भी शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय से कक्षा दसवीं सीबीएसई परीक्षा में सम्मिलित छात्र/छात्राओं ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर पिपरिया नगर का नाम रोशन किया। आर्यन पटेल 94%,
अनुज रघुवंशी 89% , निकुज माहेश्वरी 88.8%, शिवांग चौधरी 88.2%, कृष्णा पटेल 86.4% ऋषिराज रघुवंशी 86.4% गैलरी चौहान 86.4% प्रकृति शर्मा 86.4%. महक राठी 85.2% ऋषि रघुवंशी 85% इन सभी विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय के कुल 97 विद्यार्थियों में से 62 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 33 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी रहे एवं 2 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय संचालक शाजी वर्गीस, श्रीमति सुनी वर्गीस प्राचार्य विक्टर जोसफ के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।